नेशनल डेस्क। टाटा संस के मानद चेयरमैन, रतन नवल टाटा का बुधवार रात निधन हो गया। 86 वर्ष की उम्र में उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। पिछले कुछ समय से वे उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और ICU में भर्ती थे।
रतन टाटा का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में रखा गया, जहां से उनकी अंतिम यात्रा वर्ली श्मशान घाट तक पहुंची। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
देश-विदेश से राजनीतिक, व्यवसायिक और सामाजिक क्षेत्रों के दिग्गजों ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, और उद्योगपति मुकेश अंबानी सहित अन्य हस्तियों ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की। अमिताभ बच्चन ने भी रतन टाटा के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, “एक युग का अंत हो गया।”
पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित रतन टाटा को 7 अक्टूबर को भी ICU में भर्ती किए जाने की खबर थी। हालांकि, उन्होंने ही इसका खंडन करते हुए कहा था कि वे ठीक हैं, रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे हैं।