सांप डसने से दो बहनों की मौत, परिवार में छाया मातम

जांजगीर चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में सांप के काटने से दो बहनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है. यह घटना मंगलवार रात की है. पुलिस मार्ग कायम कर घटना की जांच कर रही.यह घटना भैसो के आश्रित ग्राम डुमरपाली की है. जानकारी के मुताबिक, दोनों बहन जमीन में सो रही थी. तभी दोनों को सांप ने डस लिया. इसकी जानकारी होते ही परिजनों ने दोनों बहनों को पामगढ सीएसची में भर्ती कराया था. यहां एक बहन की मौत हो गई. वहीं दूसरी बहन को बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर किया गया था, जहां उनकी भी मौत हो गई. मृतिका अनन्या जांगड़े 19 साल और दीप्ती जांगड़े 16 साल की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *