जांजगीर चाम्पा। जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. केस में पुलिस ने सलखन गांव के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में उपयोग किए गए हथियार और बाइक को भी जब्त किया है। उप पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि, “मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एएसपी की अगुवाई में जांच टीम गठित की और गांव से ही विवेचना शुरू की. इस दौरान पुलिस को रॉकी कश्यप और संतोष कश्यप के बीच विवाद का पता चला।
पुलिस ने रॉकी कश्यप को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें रॉकी ने संतोष कश्यप की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी रॉकी ने पुलिस को बताया कि अपने साथी जगदीश कश्यप के साथ मिलकर उसने संतोष की हत्या की. जिसके बाद संतोष को छुपाने के उद्देश्य से उसके शव को प्लास्टिक की बोरी में भर कर बाइक से सिलादेही पुल पहुंचे. जहां से शव को नदी में फेंक दिया. पुलिस ने हत्या की वजह का भी खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, “हत्या का मुख्य कारण मृतक संतोष कश्यप द्वारा आरोपी रॉकी को जेल भेजने की धमकी देना है।