रायपुर। आज शाम शपथ लेने जा रहे मोदी मंत्रिमंडल में बिलासपुर के सांसद तोखन साहू को शामिल करने की चर्चा है। लेकिन कोई अधिकृत पुष्टि नहीं है । हमने भी तोखन से संपर्क किया लेकिन फोन इंगेज होने से बात नहीं हो पाई है। तोखन पहली बार के सांसद हैं और करीब डेढ़ लाख मतों के अंतर से जीते हैं।
बता दें कि मोदी कैबिनेट का हिस्सा बनने वाले संभावित मंत्रियों को फोन पहुंच गए हैं। पिछली एनडीए सरकार के 20 मंत्री ऐसे हैं, जो मोदी के तीसरे कार्यकाल वाली सरकार का भी हिस्सा होंगे। इनमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, अमित शाह, पीयूष गोयल समेत कई के नाम शामिल हैं। इसके अलावा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नितिन गडकरी की भी मोदी कैबिनेट में वापसी हो रही है। वहीं, पहली बार मंत्री बनने वालों में शिवराज सिंह चौहान, हर्ष मल्होत्रा, रवनीत बिट्टू आदि का नाम है।
नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह आज शाम सवा सात बजे होना है। सूत्रों के अनुसार, मोदी कैबिनेट 3.0 में पिछली सरकार में मंत्री रहे जितेंद्र सिंह, सर्बानंद सोनोवाल, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय का भी नाम शामिल है। इसके अलावा, किरेन रिजीजू, अश्विनी वैष्णव, मनसुख मांडविया को भी मंत्री बनाया जाना तय है। ये सभी नेता प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर बैठक के लिए पहुंचे हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को इस बार बड़ा झटका लगा है। पार्टी बहुमत के आंकड़े से चूक गई। हालांकि, 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी जरूर बन गई है। जेडीयू और टीडीपी जैसे दलों ने बीजेपी को सहयोग करने का फैसला लिया है।