रायपुर। छग के कथित शराब और कोयला घोटाला में गुरूवार को ACB और EOW की टीम द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी। मामले से जुड़े सभी आरोपियों को आज EOW विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगी। पेशी के लिए एपी त्रिपाठी के साथ ही घोटाले में बनाये गए आरोपी अरविन्द सिंह और अनवर ढेबरकोर्ट पहुंच चुके है। कुछ ही देर में पेशी शुरू भी हो जाएगी।
बता दें कल यानी गुरूवार को शराब घोटाले के आरोपी आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को बिहार से गिरफ्तार किया गया था। त्रिपाठी को 2 महीने पहले ही जमानत मिली थी, गिरफ्तारी के बाद अब फिर से EOW की टीम कोर्ट में पेश करने वाली है।
जानकारी अनुसार अरविन्द सिंह और अनवर ढेबर दोनों की गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर थे जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जायेगा। ACB की ओर से विशेष लोक अभियोजक सौरभ पांडेय पैरवी करेंगे। कोयला घोटाले में जेल में बंद निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर भी आज ईडी की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होगी।