सुकमा में नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बिना हथियार के surrender किया
सुकमा। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में जिले में सक्रिय पीएलजीए बटालियन नंबर 01 एवं दक्षिण बस्तर डिवीजन में सक्रिय, 2 हार्डकोर ईनामी महिला सहित 6 हार्डकोर ईनामी नक्सलियों ने पुलिस अफसरों के समक्ष बिना हथियार के surrender किया। छग शासन द्वारा 2 पर 8-8 लाख एवं 4 नक्सलियोंं पर 5-5 लाख कुल 36 लाख रूपये का ईनाम घोषित है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में सुकमा एवं बीजापुर क्षेत्र के 3 -3 निवासी हैं।
आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुलिस अधीक्षक सुकमा के द्वारा कपड़ा, श्रीफल एवं प्रोत्साहन राशि प्रदाय दी गई
उपरोक्त सभी नक्सलियों को पुलिस अधीक्षक सुकमा के द्वारा कपड़ा, श्रीफल एवं प्रोत्साहन राशि प्रदाय दी गई। उपरोक्त सभी नक्सलियों को शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधाएं दी जाएगी।