नवरात्रि के दौरान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली से रायपुर पहुंची 8.72 करोड़ की चांदी को किया जब्त

रायपुर। एंटी क्राइम और साइबर यूनिट ने नवरात्रि के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए 928 किलो चांदी जब्त की, जिसकी कीमत 8 करोड़ 72 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में डीडी नगर निवासी आरोपी सन्नी कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, यह चांदी दिल्ली से रायपुर कार्गो विमान के जरिए लाई गई थी और सन्नी इसे रायपुर एयरपोर्ट से एक अशोक ले-लैंड वाहन में लेकर जा रहा था।

सोमवार को मौदहापारा थाने के अंतर्गत त्योहार को ध्यान में रखते हुए वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान जय स्तंभ चौक के पास एक वाहन को रोका गया, जिसमें 51 कार्टूनों में 928 किलो चांदी पाई गई। जब दस्तावेजों की जांच की गई, तो वे असंतोषजनक पाए गए, जिसके बाद जीएसटी विभाग को मामले की सूचना दी गई। विभाग ने मौके पर पहुंचकर चांदी को जब्त कर लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।

दिवाली पर खपाने की थी योजना

सूत्रों के अनुसार, इस चांदी को रायपुर के बड़े सराफा व्यापारी के पास कच्चे में खपाने की योजना थी, जिसे दिवाली के दौरान बेचा जाना था। पुलिस की तत्परता से यह साजिश नाकाम हो गई। अब जांच का दायरा बढ़ाते हुए यह पता लगाया जा रहा है कि चांदी दिल्ली से किसने भेजी और रायपुर में इसे किसे सप्लाई किया जाना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *