रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक नाबालिक छात्र की हत्या कर दी है। घटना मंगलवार रात जगरगुंडा पुलिस थाने के अंतर्गत पुवर्ती गांव में हुई। पीड़ित की पहचान सोयम शंकर के रूप में की गई।
घटना के विषय में पुलिस ने बताया कि, पुवर्ती गांव के डब्बा पारा क़े ग्रामीण 16 साल के सोय्यम शंकर की 13 अगस्त की रात नक्सलियों ने हत्या कर किए जाने की जानकारी मिली। फिलहाल नक्सलियों के खिलाफ हत्या का केस जगरगुंडा थाने में दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि, नाबालिग की उम्र 16 साल है और वह दंतेवाड़ा जिले के पालनार इलाके के एक सरकारी स्कूल में पढ़ता था। नक्सलियों ने शंकर के बड़े भाई सोयम सीताराम (19) की भी 5-6 दिन पहले उसी गांव में नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। जिसके बाद धुडवा का परिवार गांव घोड़कर भी चला गया है।
वहीं आइजी बस्तर सुंदरराज पी ने कहा कि, नक्सलियों ने स्वतंत्रता दिवस के पहले नाबालिक की हत्या कर अपना वर्चस्व जमाने की कोशिश की है, लेकिन उनके इन नापाक इरादों को ध्वस्त कर दिया जाएगा। जनवरी 5 से लेकर अब तक बस्तर में सुरक्षा बल ने 100 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है। इसी खीझ में आकर नक्सली अब ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं। लेकिन सुरक्षाबल उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगा।