हरदा। मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा हो गया। जहां राज्य के हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया।फैक्ट्री में लगातार धमाके हो रहे हैं। जिसकी वजह से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं। इस धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई है वहीं 59 लोग घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, हरदा के बैरागढ़ में पटाखा फैक्ट्री में ये विस्फोट हुआ। कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है, जिनको बचाने के लिए SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है और उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस भी पहुंच चुकी हैं।
अब तक राहत टीम के द्वारा 20 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है। ये सभी लोग जख्मी हालात में हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कुछ ही क्षणों में आग ने पूरी फैक्ट्री को अपने आगोश में ले लिया। लोगों ने जैसे ही आग की लपटें उठती देखी तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। राहतकर्मियों के अनुसार, कई लोग फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए हैं। जिसमें से कुछ लोगों को बाहर भी निकाला गया है। वहीं बाकी लोगों को भी बाहर निकालने की जद्दोजहद जारी है।
एमपी के सीएम ने ली जानकारी
दूसरी तरफ, सूचना मिलते ही मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने हरदा के डीएम को फोन करके घटना की जानकारी ली और बचाव कार्य तेज करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने हादसे की वजह पता करने और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कहा जा रहा है कि किसी कारणवश फैक्ट्री के अंदर आग लग गई और देखते ही देखते ये आग वहां रखे बारुद के ढेर तक पहुंच गई। जिसके बाद धमाके शुरु हो गए। वहीं अभी तक साफ नहीं हो सका है कि हादसे के वक्त फैक्ट्री के अंदर कितना बारुद रखा था। इसके अलावा अभी तक ये भी साफ नहीं हो सका है कि कुल कितने का नुकसान हुआ है।