रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर 71.98% मतदान हुआ। यह वोटिंग साल 2019 की वोटिंग से 1.11 फीसदी ज्यादा है। राज्य में 2019 में इस चरण के चुनाव में 70.87 फीसदी मतदान हुआ था। अब 4 जून को चुनाव का रिजल्ट जारी होगा।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में इस बार सबसे ज्यादा सरगुजा लोकसभा में 79.89% मतदान हुआ। रायगढ़ लोकसभा में 78.85 %, कोरबा लोकसभा में 75.63%, दुर्ग लोकसभा में 73.68%, रायपुर लोकसभा में 66.82%, जांजगीर-चांपा लोकसभा में 67.56% और बिलासपुर लोकसभा में 64.77% मतदान हुआ। राज्य में पहले चरण में 68.30% मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में 76.24% वोटिंग हुई थी।
चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, साल 2019 में सरगुजा में 77.29 फीसदी, रायगढ़ में 77.70 फीसदी, जांजगीर-चांपा 65.57 फीसदी, कोरबा में 75.34 फीसदी, बिलासपुर में 64।36 फीसदी, दुर्ग में 71.66 फीसदी और रायपुर में 65.99 फीसदी मतदान हुआ था।