रायपुर: छत्तीसगढ़ कैडर के 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी, डी श्रवण (दावुलुरी श्रवण), अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में प्रतिनियुक्ति पर सेवा देंगे। राज्य सरकार ने इस प्रतिनियुक्ति की अनुमति प्रदान कर दी है। डी श्रवण आगामी पाँच वर्षों तक NIA में अपनी सेवाएँ देंगे।
डी श्रवण मूलतः आंध्र प्रदेश के निवासी हैं। उन्होंने एमए और एमफिल की पढ़ाई पूरी करने के बाद UPSC परीक्षा उत्तीर्ण की और आईपीएस के रूप में चयनित हुए। उनके करियर की शुरुआत बस्तर के जगदलपुर जिले से हुई, जहां उन्होंने प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में अपनी पहली तैनाती पाई। जगदलपुर कोतवाली में थाना प्रभारी रहते हुए और केशकाल के एसडीओपी का पद संभालते हुए उन्होंने अपने कर्तव्यों को बखूबी निभाया।
पुलिस अधीक्षक के रूप में डी श्रवण का कार्यकाल सुकमा में रहा, जो नक्सलवाद से गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्र है। इसके अलावा, वे कोंडागांव, कोरबा, मुंगेली, राजनंदगांव और जगदलपुर जैसे महत्वपूर्ण जिलों के एसपी भी रह चुके हैं। उनकी बेहतरीन सेवा के चलते उन्हें रायगढ़ की छठी वाहिनी के सेनानी के रूप में भी तैनात किया गया। वर्तमान में वे रायपुर में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के हेडक्वार्टर में डीआईजी के पद पर कार्यरत थे।
अब NIA में उनकी प्रतिनियुक्ति से देशभर में राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद-निरोधी अभियानों में उनकी विशेषज्ञता का लाभ मिलने की उम्मीद है।