रायपुर। भारत में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का इंतज़ार कर रहे फैंस का के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, दिग्गजों खिलाड़ियों की फ्रेंचाइजी आधारित इस T20 लीग की टीमों और कप्तानों का ऐलान कर दिया गया है। इस लीग में भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें भारतीय टीम की कमान भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के हाथों में होगी, जबकि वेस्टइंडीज की कमान ब्रायन लारा संभालेंगे।
बता दें कि इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का यह पहला संस्करण है, जिसमे सेमीफाइनल और फाइनल समेत कुल 18 मैचों का आयोजन किया जाएगा। 17 नंवबर 2024 को भारत और श्रीलंका के मैच से लीग की शुरुआत होगी। लीग का फाइनल 8 दिसंबर 2024 को खेला जाएगा।
IML में हिस्सा लेने वाली टीमें और उनके कप्तान
भारत: सचिन तेंदुलकर
वेस्टइंडीज: ब्रायन लारा
श्रीलंका: कुमार संगकारा
ऑस्ट्रेलिया: शेन वॉटसन
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन
दक्षिण अफ्रीका: जैक्स कैलिस
मुंबई से होगी शुरुआत रायपुर में होगा फाइनल
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार मैचों का पहला चरण खेला जाएगा। इसके बाद 21 नवंबर से लखनऊ (भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (बीआरएसएबीवी) इकाना क्रिकेट स्टेडियम) में मैच खेले जाएंगे, इसके बाद 21 नवंबर को लखनऊ (भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (बीआरएसएबीवी) इकाना क्रिकेट स्टेडियम) में मैच खेले जाएंगे, जहां भारत दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा। लखनऊ में छह मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद लीग रायपुर (शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर) में खेली जाएगी, जहां 28 नवंबर को भारत इंग्लैंड से भिड़ेगा। रायपुर में कुल आठ मैच खेले जाएंगे, जिसमें सेमीफाइनल और फिर 8 दिसंबर को फाइनल शामिल है।