India Alliance Meeting | सीट शेयरिंग से लेकर चुनावी स्ट्रेटजी तक… सब फाइनल हो जाएगा आज !

India Alliance Meeting | From seat sharing to election strategy… everything will be finalized today!

नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन की बैठक आज नई दिल्ली में होगी। बैठक में 27 दलों के नेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है। बैठक में भाग लेने के लिए सीएम नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजद सुप्रीमो लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता पहुंच गए हैं। पटना, बेंगलुरु और मुंबई के बाद इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पहले से ही दिल्ली में हैं। जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा सीएम के साथ सोमवार शाम दिल्ली पहुंचे। राजद प्रमुख लालू प्रसाद व उप मुख्यमंत्री सुबह दिल्ली रवाना हो गए थे।

गठबंधन के नेताओं का कहना है कि बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे, साझा रणनीति और न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। बैठक में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह दो सांसद शामिल होंगे। शीतकालीन सत्र और गुमला में पूर्व निर्धारित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण उनकी जगह झामुमो के सांसद विजय हांसदा, महुआ माजी व झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य शामिल होंगे।

वही महागठबंधन की दिल्ली में होने वाली बैठक में शिरकत करने दिल्ली पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर कर देगा। इस बैठक में सभी सहयोगी दल एक साथ बैठेंगे और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेंगे। नरेंद्र मोदी के फिर से सत्ता में लौटने के दावे को लेकर पूछे गए सवाल पर नाराजगी जताते हुए कहा कि रोज यही बात पूछते हैं, क्या हैं नरेंद्र मोदी, आएंगे, तो आएं। महागठबंधन की बैठक में हम सभी दल जा रहे हैं। मिलकर लड़ेंगे और इनको हटाएंगे।

इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने दिल्ली रवाना होने से पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन का भविष्य उज्जवल है। इस बार देश में इस गठबंधन की सरकार बनेगी। हम सभी लोग भाजपा की मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकेगे। बैठक में सीट की शेयरिंग पर भी बात होगी। इसमें यह भी तय होगा कि कौन-कहां से चुनाव लडेंगे। उन्होंने कहा कि मंगलवार को होने वाली बैठक में सभी चीजें तय हो जाएंगी। इसे लेकर पहले ही कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी ने कई चीजों को लेकर चर्चा भी की है। चुनाव को लेकर जो तैयारी होनी चाहिए, वह हो रही है। सभी चीजें सार्वजनिक नहीं की जा सकती हैं।

तीन राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद भी कांग्रेस के नेतृत्व करने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में सब एक ही हैं, इसमें कोई अलग नहीं हैं। बैठक में जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे मजबूती से निभाएंगे। कहा कि जहां-जहां क्षेत्रीय पार्टी है, वहां भाजपा नहीं है। अधिकतर क्षेत्रीय पार्टियां इंडिया गठबंधन में शामिल हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इंडिया गठबंधन में भूमिका पर कहा कि सभी का मकसद फिरकापरस्त शक्तियों को सत्ता से हटाना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *