Good Governance : वित्त मंत्री ओपी चौधरी बोले- गुड गवर्नेंस का गठन छत्तीसगढ़ के लिए मिल का पत्थर होगा साबित…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज दो दिवसीय “गुड गवर्नेंस” क्षेत्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी शामिल होने पहुंचे। इस खास सम्मेलन को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह हम सब के लिए बहुत गौरव की बात है। भारत सरकार से भी सभी लोग आए हैं। विभिन्न राज्यों के IAS ऑफिसर आए हैं। उन्होंने बताया कि देशभर में बेस्ट 32 एडमिनिस्ट्रेटिव प्रैक्टिस सेलेक्ट किए गए थे। उन सभी का यहां प्रेजेंटेशन होगा। एक राज्य से दूसरे राज्य से सीखेंगे।

मिल का पत्थर साबित होगा ‘गुड गवर्नेंस’

मंत्री ओपी चौधरी ने आगे कहा कि यह हमारे पूरे छत्तीसगढ़ और नया रायपुर के लिए गौरव का विषय है. छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जिसमें गुड गवर्नेंस डिपार्टमेंट का गठन किया गया है। आज यह आयोजन आने वाले समय के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। इससे छत्तीसगढ़ के बाहर जो प्रशिक्षण हैं उसमें भी पॉजिटिविट (सकारात्मकता) आएगी.

साझा किया अपना अनुभव

उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि मैं भी ऐसे बहुत सारे वर्कशॉप में जाया करता था। दंतेवाड़ा में एजुकेशन इनोवेशन जो हम लोगों ने किया था। उसे भारत सरकार ने 2013 में पीएम एक्सीलेंस अवार्ड दिया था। दूसरे राज्यों से हमें सीखने मिलता है।

आगामी बजट पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान

छत्तीसगढ़ में विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले राज्य का बजट का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। इस मामले को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सीएफ एडवांस के जो विषय होते हैं, वही आते हैं। उन्होंने कहा कि दो-चार विषय आएंगे। मुख्य बजट फरवरी में प्रस्तुत होगा। उसके लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सभी डिपार्टमेंट में तैयारी की जा रही है। एक अच्छे बजट की पिछले बार हमने आधारशिला रखी है। हम उसको आगे बढ़ाने वाला बजट लेकर आएंगे। इस बीच इंडस्ट्रियल पॉलिसी, विजन डॉक्यूमेंट लॉन्च हुआ है। उन्होंने कहा जो बजट में वादे किए, उसी डायरेक्शन में हमारी सरकार, विष्णु देव साय के नेतृत्वता में आगे बढ़ रही है।

कांग्रेस पर सिस्टम बिगाड़ने का लगाया आरोप

वहीं उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर सिस्टम को बिगाड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंंने कहा कि पिछले 5 सालों में दुर्भाग्य से जो सिस्टम थे, उस सिस्टम को बिगाड़ा गया है, ताकि करप्शन बढ़ाया जा सके। लेकिन आज मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में हर जगह सिस्टम को स्थापित किया जा रहा है। टेक्नोलॉजी को लवरेज किया जा रहा है. जहां सिस्टम ऑफलाइन है उन्हें ऑनलाइन करने का काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *