Encounter News : पुलिस-नक्सली के बीच हुआ मुठभेड़, 1 माओवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

दंतेवाड़ा। पिछले कुछ दिनों से नक्सलियों की कायराना करतूत लगातार जारी है। इसी के तहत आज दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र में आज शुक्रवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलाबारी में फोर्स को सफलता हासिल हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक जवान ने गोलाबारी के दौरान एक नक्सली को मार गिराया है और कुछ घायल भी हैं। हालांकि मारे गए नक्सली की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस फोर्स मौके पर ही मौजूद है।

गौरतलब है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पुरंगेल, बड़ेपल्ली, डोडीतुमनार, गमपुर के जंगल में भारी संख्या में हार्डकोर इनामी नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर 4 अप्रैल की शाम जवानों की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था।

आज 5 अप्रैल की सुबह इसी इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। करीब 30 मिनट तक दोनों ओर से फायरिंग हुई। जब मुठभेड़ रुकी, तो जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया गया है। साथ ही कई जगह खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस का दावा है कि कई और नक्सली घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *