बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में साइबर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ठगों ने स्टॉक मार्केट में मोटे मुनाफे का झांसा देकर एक सेवानिवृत्त बुजुर्ग से 46 लाख 20 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत के बाद साइबर पुलिस ने ठगी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ ठगी का शिकार?
कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकरापारा निवासी 66 वर्षीय गुरमीत सिंह, जो 2020 में लायजेस्टिक प्राइवेट लिमिटेड से रिटायर हुए थे, 8 सितंबर 2024 को अपने घर पर थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर “अमिन मलिक” नाम के व्यक्ति से स्टॉक मार्केट में निवेश से जुड़े मुनाफे का संदेश आया। इसके बाद व्हाट्सएप चैट के जरिए मलिक ने उन्हें मोटी कमाई का लालच दिया।
कुछ ही देर बाद “प्रियंका गर्ग” नाम की एक महिला का फोन आया, जिसने लगातार गुरमीत सिंह को पैसे निवेश करने पर बड़ा मुनाफा होने का झांसा दिया। पहले उन्होंने 50 हजार रुपये जमा कराए, जिसके बाद आरोपियों ने और रकम जमा करने का दबाव बनाया।
10 दिनों में ठगे 46 लाख रुपये
लालच में आकर गुरमीत सिंह ने किस्तों में 46 लाख 20 हजार रुपये आरोपियों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। ठगों ने उन्हें यकीन दिलाया कि जितनी बड़ी रकम जमा करेंगे, उतना बड़ा फायदा होगा। लेकिन जब गुरमीत ने अपनी रकम वापस मांगी, तो ठगों ने उनके कॉल्स का जवाब देना बंद कर दिया और उनके ट्रेडिंग अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया।
फोन बंद होने और ट्रेडिंग अकाउंट ब्लॉक होने के बाद गुरमीत सिंह को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी अज्ञात कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें, खासकर जब वह निवेश और मुनाफे का लालच दे। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है।