बलौदाबाजार। बलौदाबाजार हिंसा केस में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड 27 अगस्त को खत्म हो जाएगी। देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार में मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है। इसके पहले उनकी पेशी सुरक्षा कारणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई थी।
देवेंद्र के वकील अपनी दलील में चालान पेश कराने को लेकर जोर देंगे, क्योंकि इसके बाद ही वे जमानत याचिका दायर करेंगे। देवेंद्र यादव को 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने 20 अगस्त तक रिमांड पर भेजा दिया था।
इस बार देवेंद्र के वकील वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी के लिए आवेदन नहीं लगाएंगे। ऐसे में संभावना है कि देवेंद्र को बलौदाबाजार में जज के सामने पेश किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी निर्णय नहीं हुआ है। पुलिस प्रशासन को 90 दिन के भीतर ही चालान पेश करना है। देवेंद्र के वकील का कहना है कि पुलिस की ओर से अब तक उन्हें FIR की कॉपी नहीं मिली है। इसलिए जरूरी है कि पुलिस जल्द से जल्द कोर्ट में चालान पेश करे।