रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय चिंतन शिविर में हिस्सा लेने आईआई एम रायपुर IIM Raipur पहुंचे। सभी मंत्री और वरिष्ठ विधायक शामिल होंगे। सभी रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगे। इसमें आईएएम रायपुर, अहमदाबाद के प्रबंधन विशेषग्य सरकार चलाने के लिए अहम गुड गव्हर्नेंस के टिप्स देंगे।
गुड गवर्नेंस को लेकर होगी चर्चा IIM में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर में मंत्रियों को गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान राज्य के विकास और स्किल डेवलपमेंट को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही योजना का सही ढंग से क्रियान्वयन कैसे किया जाए, इस पर भी मंथन होगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में माइनिंग, फाइनेंस, एग्रीकल्चर और सोशल सेक्टर को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी।