बीजापुर। नक्सलियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। छह लाख के ईनामी नक्सली दंपति समेत 12 नक्सलियों ने नक्सल पंथ से तौबा करते हुए पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इसके साथ ही इस वर्ष सरेंडर करने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़कर 123 हो गई है। वहीं, 273 नक्सलियों को इस वर्ष अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीजापुर पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है।
भैरमगढ़, गंगालुर व नेशनल पार्क एरिया कमेटी के विभिन्न घटनाओं में शामिल रहे 12 नक्सलियों ने शासन की पुनर्वास व आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर तथा भेदभाव व प्रताड़ना से तंग आकर नक्सल पंथ से तौबा करते हुए सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक देवेंद्र सिंह नेगी व बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव सहित सीआरपीएफ व पुलिस के आला अफसरों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इसके साथ ही इस वर्ष आत्मसमर्पण करने वाले 123 नक्सली शामिल हो गए हैं। वहीं, विभिन्न घटनाओं में शामिल 273 नक्सलियों को इस वर्ष अबतक गिरफ्तार किया जा चुका है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में छह लाख के ईनामी नक्सली दंपति भी शामिल हैं।
पांच लाख के ईनामी नेशनल पार्क एरिया कनेटी के प्लाटून नम्बर-2 पीपीसीएम मुन्ना मोड़ियाम पुत्र लखमू मोड़ियाम उम्र 23 निवासी कोकरा गायतापारा थाना गंगालुर, एक लाख की ईनामी नेशनल पार्क एरिया कमेटी सीएनएम अध्यक्ष जननी मोड़ियम पत्नी मुन्ना मोड़ियम उम्र 23 निवासी कोकरा गायतापारा थाना गंगालुर, एक लाख 10 हजार के उद्धोषित ईनामी पुसनार डीएकेएमएस अध्यक्ष राजू पुनेम उर्फ अनिल उम्र 29 निवासी पुसनार बंडी पारा थाना गंगालुर, नेशनल पार्क एरिया कमेटी का पार्टी सदस्य नंदू उम्र 23 निवासी कांवड़गांव गायतापारा थाना गंगालुर, एड्समेटा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर कैलाश कारम उम्र 22 निवासी एड्समेटा थाना गंगालुर, नेशनल पार्क एरिया कमेटी सीएनएम सदस्या जोगी मुचाकी उर्फ जोगी माड़वी उम्र 20 निवासी डोडीतुमनार काकड़ापारा थाना गंगालुर।
गदामली आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर मंगू उर्फ गोडील हेमला पुत्र लखमू हेमला उम्र 27 निवासी गदामली लोहारपारा थाना जांगला, पुसनार भूमकाल मिलिशिया कमाण्डर चैतु पुनेम उर्फ आयतु उम्र 45 निवासी पुसनार बंडीपारा थाना गंगालुर, पुसनार न्याय शाखा सदस्य रामलू पुनेम दुला पुनेम उम्र 28 निवासी धुर्वापारा थाना गंगालुर, पुसनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सी सेक्शन सदस्य फागु पुनेम पुनेम उम्र 22 निवासी पुसनार बंडी पारा थाना गंगालुर, पुसनार भूमकाल मिलिशिया प्लाटून सी सेक्शन कमाण्डर सुखलाल पुनेम उर्फ उम्र 32 निवासी पुसनार बंडी पारा थाना गंगालुर व पुसनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य बुधराम पुनेम उर्फ बाबू उम्र 21 निवासी पुसनार बंडी पारा थाना गंगालुर शामिल हैं। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को उत्साहवर्धन के लिए शासन की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि दी गई।