रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। दोनों की मौत की वजह को-मॉर्बिडिटी बताई जा रही है। दोनों का इलाज रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में चल रहा था। प्रदेश में 12 नए मरीज मिले हैं। इनमें से रायपुर में 11, बस्तर में 1 मरीज की पहचान हुई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 125 हो गई है। वहीं पॉजिटिविटी दर 0.26% है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 15 लोग होम आइसोलेशन में इलाज के दौरान ठीक हो चुके हैं। कोरोना से जान गंवाने वाले दोनों पुरुष थे। एक मरीज रायपुर के टिकरापारा का रहने वाला था जिसकी उम्र 45 साल थी, उसे ब्लड कैंसर था। वहीं दूसरा मरीज 60 साल का था जिसे किडनी और हार्ट की बीमारी थी।