Cg Breaking | 19 दिसंबर से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सीएम ने दिए निर्देश

CG Breaking | Winter session of Chhattisgarh Assembly from December 19, CM gave instructions

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से बुलाया जाएगा। नव निर्वाचित सरकार का यह पहला विधानसभा सत्र होगा। सत्र में प्रोटेम स्पीकर का शपथ होगा, फिर सभी विधायकों को शपथ होगा। जिसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा।

इस सत्र में अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सत्र को लेकर कहा कि सीएम ने सत्र को लेकर कैबिनेट की बैठक में निर्देश दिए हैं। 19 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाया जाएगा। माना जा रहा है कि 17 दिसंबर को नए मंत्रियों का भी शपथ हो सकता है, लिहाजा दो दिन बाद शीतकालीन सत्र बुलाने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *