CG Big News | Heirs of deceased farmers will get bonus, no need to worry..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने आज दो साल का बकाया धान का बोनस किसानों के खाते में भुगतान किया। वहीं मृतक किसानों का बोनस अटका हुआ है। मृतक किसानों के परिजनों, उत्तराधिकारियों को बोनस नहीं दी जा रही। इसके चलते मृतक किसानों के परिजनों ने बोनस उत्तराधिकारियों को देने की मांग की है।
किसान नेताओं का दावा है कि 8-10% किसानों की मौत हो गई है। साथ ही उनके खाते बदले गए हैं. कृषि विभाग के सचिव कमलप्रीत ने कहा, मृत या प्रभावित किसानों के वारिसों को संबंधित सोसाइटी में आवेदन करना होगा। आवेदन के तीन सप्ताह के भीतर ही मामले का निराकरण किया जाएगा। आवेदन को ऑनलाइन तहसीलदार को भेजा जाएगा। तहसीलदार की रिपोर्ट के आधार पर बोनस का भुगतान किया जाएगा।