CISF में कांस्टेबल के पदों पर निकली बम्पर भर्ती

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में कांस्टेबल के पदों पर बम्पर भर्ती निकली है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 30 सितंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर विजिट करना होगा. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1130 पद भरे जाएंगे.

शैक्षणिक योग्यता :
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आयु सीमा :
उम्मीदवारों की आयु 30 सितंबर 2024 के अनुसार न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट नियमनुसार प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरण की परीक्षा के आधार पर होगा। इसमें शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और आखिर में लिखित परीक्षा का चरण शामिल है। सबसे पहले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। यह तीनों चरण एक ही साथ हो जाएंगे। उसके बाद यहां पास होने वाले उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *