बड़ी खबर : रानू साहू और सौम्या चौरसिया की रिमांड बढ़ी, कोर्ट ने 8 दिन के लिए भेजा जेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ कोल घोटाला केस में EOW निलंबित IAS रानू साहू और पूर्व CM भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया को रायपुर की स्पेशल कोर्ट लेकर पहुंची जिसके बाद मामले में विशेष कोर्ट ने आरोपी निलंबित IAS रानू साहू और सौम्या चौरसिया की रिमांड बढ़ा दी है। दोनों निलंबित अफसर 4 दिन की रिमांड पर थे।

EOW की टीम फिर से दोनों को रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर कोयला घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सौम्या चौरसिया की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। केस की अगली सुनवाई ग्रीष्म कालीन अवकाश 10 जून के बाद होगी।

सौम्या चौरसिया की तरफ से पैरवी कर रहे एडवोकेट हर्षवर्धन परघनिया के साथ ही दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट ने ऑनलाइन पैरवी की। उन्होंने सौम्या चौरसिया को अपने बच्चों की परवरिश के आधार पर जमानत मांगी है, लेकिन जस्टिस NK व्यास ने अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया। साथ ही प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

वहीं कोल घोटाला केस में EOW ने रानू साहू के भाई पीयूष साहू और रानू के भाई अनुराग चौरसिया से पूछताछ कर चुकी है। मिली जानकारी के EOW पीयूष से जमीन संबंधित दस्तावेजों को लेकर पूछताछ की है। EOW को इनपुट मिले थे कि कोयला घोटाले के पैसों से पीयूष साहू ने कई जगह जमीन और संपत्ति बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *