रायपुर। राजधानी रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम उगेतरा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मुरूम से भरे एक हाईवा ने स्कूल जा रहे दो स्कूली छात्रों की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवा को आग के हवाले किया
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गुस्से में हाईवा को आग के हवाले कर दिया। हालात तनावपूर्ण होने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया।
जानकारी के अनुसार दो छात्र सुबह के समय ग्राम तोरला स्थित स्कूल जा रहे थे। दोनों छात्र बाइक से स्कूल जा रहे थे, इसी दौरान अचानक सामने से आ रहे हाईवा ने उन्हें टक्कर मार दी। हाईवा मुरूम से भरा हुआ था और तेज रफ्तार में था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक छात्र की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हाईवा चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।