25 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

रायपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 25 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान रेल मंत्री रायपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण करेंगे, साथ ही रेलवे अधिकारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे। रायपुर रेलवे स्टेशन पर लगभग 1 घंटे रुकने के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव माना एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के दौरे को लेकर रायपुर रेलवे स्टेशन में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। स्टेशन की दीवारों का रंग रोगन किया जा रहा है। साथ ही मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रायपुर रेलवे स्टेशन से नया रायपुर होकर अभनपुर तक चलने वाली मेमू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखा सकते हैं।

बता दें कि अश्विनी वैष्णव का बतौर रेल मंत्री यह पहला रायपुर दौरा होगा. शेड्यूल के मुताबिक, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 24 नवंबर को रात्रि विश्राम नागपुर में करेंगे। अगले दिन 25 नवंबर की सुबह लगभग 9:30 बजे रेलवे स्टेडियम नागपुर में एससी और एसटी रेलवे कर्मचारी संघ के अखिल भारतीय वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम के बाद रेल मंत्री रायपुर के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *