रायपुर। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस छत्तीसगढ़ लौटीं ऋचा शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त अपर मुख्य सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। इसका आदेश आज सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया है।
बता दें कि ऋचा शर्मा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्रालय में कार्य कर चुकी हैं। लल्लूराम।कॉम के साप्ताहिक कॉलम ‘पॉवर सेंटर’ में हमने बताया था कि एसीएस मनोज पिंगुआ का भार कम करते हुए उन्हें दी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी लेकर ऋचा शर्मा को सौंपा जा सकता है।
आईएएस ऋचा शर्मा द्वारा अपर मुख्य सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से आईएएस मनोज कुमार पिंगुआ अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल विभाग और अति। प्रभार अपर मुख्य सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग केवल अपर मुख्य सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। शेष प्रभार यथावत रहेगा।