सुकमा जिले में जवानों को देख भागे नक्सली, मौके से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

सुकमा। नक्सलियों के खिलाफ लगातार जवानों का आपरेशन जारी है। सुकमा जिले के दुलेड़, बोट्टेतोंग, साकलेर इलाके में जवानों ने बड़ा आपरेशन चलाया। वहां नक्सलियों के बड़े लीडर होने की सूचना पर निकले सुरक्षाबल जब मौके पर पहुंचे तो नक्सली वहां से भाग गए।

आसपास सर्चिंग की गई तो भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। एएसपी आइपीएस निखिल राखेचा ने बताया कि वहां नक्सलियों का कैंप था। सुरक्षाबल के जवान सभी सामग्री को बरामद कर वापस कैंप लौट आए।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह जवान दुलेड़, बोट्टतोंग इलाके में पहुंचे तो नक्सली वहां से भाग गए। एएसपी निखिल राखेचा के नेत्तृव में डीआरजी, कोबरा 208, 204 व 206 के जवान अलग-अगल कैंपों से निकले। उन्हें सूचना थी कि नक्सलियों की मौजूदगी बोट्टेतोंग व दुलेड़ इलाके में है।

एएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि जैसे ही जवान चिन्नावेली कोंडा इलाके में पहुंचे वैसे ही नक्सलियों के पास सूचना पहुंच गई और नक्सली वहां से भाग गए।

आसपास सर्चिग की गई तो नक्सलियों द्वारा डंप किए गए विस्फोटक सामग्री बरामद कर ली गई। जिसमें एचई 36 नग, ग्रनेड 01 नग, डेटोनेटर 1 नग, बारूद, बीजीएल पाईप, बीजीएल काट्रिज, रेडियो वायरलेस सेट, रेडियो वायरलेस एंटिना, फोन, एयर रायफल पैलेट समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद कर जवान वापस सुरक्षित कैंप लौट आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *