(HDFC BANK) खाताधारकों के पैसे का आहरण
धमतरी, छत्तीसगढ़: HDFC BANK के कुरूद शाखा में खाताधारकों के करोड़ों रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आया है। बैंक मैनेजर श्रीकांत टिनेटी और उसके सहयोगी तजेंद्र साहू ने खाताधारकों के पैसे को आहरण करके इस हेराफेरी की।
FIR दर्ज, जांच जारी
कुरूद पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कर दी है और जांच शुरू कर दी है। इस मामले में 22 पीड़ित खाताधारकों की रिपोर्ट पर 1 करोड़ 84 लाख रुपए की हेराफेरी का मामला दर्ज किया गया है।
बचत खाता, क्रेडिट कार्ड और लोन का आहरण
श्रीकांत टिनेटी और तजेंद्र साहू ने बचत खाता, क्रेडिट कार्ड ऋण पुस्तिका एवं अन्य माध्यमों से अलग अलग तरह के लोन और खातों में जमा पैसे को आहरण किया।
प्रार्थी खाता धारकों और बैंक से दस्तावेज जुटाकर FIR
कुरूद पुलिस ने प्रार्थी खाता धारकों और बैंक से आवश्यक दस्तावेज जुटाकर FIR दर्ज की है। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है।