प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में मंगलवार को प्रस्तावित चुनावी दौरे के एक दिन पहले आज यहां आए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आदिवासीबहुल इस क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के बाद आरक्षण की सीमा को बढ़ा देगी और कल सभी लोग प्रधानमंत्री मोदी के प्रवास के दौरान उनसे सवाल करें कि क्यों उनके लोग आरक्षण को रद्द करने की बात करते हैं।
गांधी यहां पार्टी के खरगोन और खंडवा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी खरगोन क्षेत्र में कल प्रधानमंत्री मोदी की भी चुनावी सभा होने वाली है।पूर्व कांग्रेस प्रमुख गांधी ने कहा कि ये संविधान बचाने का चुनाव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन बना लिया है, वे संविधान बदलना और इसे रद्द करना चाहते हैं। संविधान खत्म हुआ तो आदिवासियों को मिला सब कुछ खत्म हो जाएगा। हिंदुस्तान में 22-25 अरबपतियों का राज होगा। अरबपतियों की आंख आदिवासियों के जल जंगल जमीन पर है। ये सब छीन कर अरबपतियों के हवाले कर दिया जाए।
उन्होंने कहा कि ये अरबपति प्रधानमंत्री के खास मित्र हैं। प्रधानमंत्री अदाणी को जल जमीन जंगल देना चाहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कल यहां आएंगे, उनसे कहिएगा, ‘खटाखट खटाखट खटाखट’। उनके भाषण में उन्हें बताइएगा कि जो आपने अरबपतियों के लिए किया, वो राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे गरीबों के लिए करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ये (भाजपा) आदिवासियों का अपमान करते हैं और फिर आपका वोट मांगते हैं, आप लोग इस चुनाव में उन्हें सबक सिखाइए। कांग्रेस की सरकार आने पर 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को रद्द करके आरक्षण बढ़ाया जाएगा।
गांधी ने राज्य के सीधी कांड का संदर्भ देते हुए कहा कि प्रधानमंंत्री से पूछिएगा कि आपके लोग आदिवासियों का इस प्रकार अपमान क्यों करते हैं, क्यों आपके लोग आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। आरक्षण और संविधान इस चुनाव के मुख्य मुद्दे हैं। आप उनसे ( मोदी से) इस बारे में सीधे हां या ना में सवाल पूछिएगा।इस दौरान गांधी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल की गईं महिलाओं, युवाओं और किसानों से जुड़ी योजनाओं का भी जिक्र किया।