रायपुर। छत्तसीगढ़ में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में कल मंगलवार यानि 7मई को मतदान किया जाएगा। चुनाव से पहले तक आदर्श आचार संहिता कि चलते रायपुर पुलिस ने भारी संख्या में कार्यवाही और धरपकड़ की। इसके साथ ही 7 मई के चुनाव को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली है।
आपको बता दें, रायपुर जिले में वोटिंग बू्थों पर 18 CAPF कंपनी(CRPF और SSB के जवान), 7 छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) कंपनी के साथ 1995 अन्य पुलिस बल, होमगार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, कोटवार तैनात रहेंगे, जो आज सोमवार से ड्यूटी में लगाए गए हैं।
16 मार्च से लागू आचार संहिता के दौरान रायपुर पुलिस, निर्वाचन की टीमें, CAPF के जवानों सहित जिले में 24 फ्लाईंग स्क्वॉड टीम, 25 स्टैटिक सर्विलेंस टीम, और 5 अन्य पुलिस नाके द्वारा सभी प्रकार के वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग कर रहे हैं।
वहीं शांति पूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए सोमवार से सभी थाना क्षेत्रों में लगातार 90 पेट्रोलिंग पार्टी लगाने के साथ ही 16 एडी पार्टी भी लगायी गयी है। जिले में पांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और तेरह नगर पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक के साथ दो-दो अन्य पेट्रोलिंग पार्टी अलग से लगायी गयी है।
सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी
चुनाव के चलते किसी प्रकार के भड़काऊ पोस्ट कमेंट या कंटेट शेयर करने वालों पर भी पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल कड़ी निगरानी कर रही है। बता दें, मतदान के दिन मतदान कक्ष के अंदर मोबाईल फोन लेकर जाना मना है। मतदान की गोपनीयता भंग करना कानूनी अपराध है, इसलिये अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर मतदान करते हुए या संबंधित फोटो/विडियो शेयर करता है, तो उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
CCTV कैमरे की निगरानी में होगा मतदान
निर्वाचन आयोग द्वारा बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों की सीसीटीवी कैमरे द्वारा वेबकास्टिंग की जा रही है। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए सीसीटीवी कैमरों एवं सिविल टीम की मदद से निगरानी की जा रहीं है। वहीं सोमवार को कलेक्टर गौरव सिंह और SSP संतोष सिंह सहित अधिकारियों ने स्ट्रॉन्ग रूम सेजबहार और BTI की व्यवस्था का जायजा लिया और बूथों में घूम- घूम कर सभी व्यवस्था देख आवश्यक निर्देश दिया।
जनता से मतदान करने की अपील
SSP संतोष सिंह ने जनता से मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा- अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें।