लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में फर्जी वोटर्स की खोज
लोकसभा चुनाव का आगाज होते ही छत्तीसगढ़ सहित देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है। इसके बाद रविवार को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस बार छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी।
फर्जी वोटर्स की पहचान
दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ के कवर्धा में फर्जी वोटर्स की पहचान की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा पुलिस ने 7 फर्जी वोटर की पहचान की है, जिसके बाद उनके पोस्टर बनवाकर गांवों में लगाया गया है।
फर्जी वोटर्स का नाम बचेड़ी और छोटुपारा गांव के वोटर लिस्ट में
बताया जा रहा है कि फर्जी वोटर्स का नाम बचेड़ी और छोटुपारा गांव के वोटर लिस्ट में मिला है। इसके साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि फर्जी वोटर्स की जानकारी देने वालों को इनाम दिया जाएगा। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि वोटर लिस्ट में इनका नाम कैसे आया।
छत्तीसगढ़ में मतदाताओं की संख्या में वृद्धि
निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में 1 लाख 20 हजार 92 मतदाता और बढ़ गए हैं। विधानसभा चुनाव 2023 से अब तक प्रदेश के मतदाताओं की संख्या में 0.6% की वृद्धि हुई है। वहीं लोकसभा चुनाव 2019 से मतदाताओं की संख्या में 15 लाख 14 हजार 13 (7.96%) की वृद्धि हुई है।
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 5 लाख 13 हजार 2 सौ बावन है जिनमें से 1 करोड़ 1 लाख 80 हजार 4 सौ पांच पुरुष मतदाता एवं 1 करोड़ 3 लाख 32 हजार 1 सौ पंद्रह महिला मतदाता पंजीकृत हैं¹। वहीं छत्तीसगढ़ में 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके कुल वोटरों की संख्या 2,855 है, जो लोकसभा चुनाव में 2024 अपने मत का इस्तेमाल करेंगे¹। वहीं 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 82 हजार 476 है।