दंतेवाड़ा । एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि पिछले एक घंटे से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ रही है। मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार, ये मुठभेड़ लोहागांव पीडिया जंगल में हो रही है। लगातार जवान नक्सलियों पर गोलियां बरसा रहे हैं। जिसमें कई माओवादियों के मारी जाने की खबर सामने आ रही है। हालांकि इसकों लेकर अभी तक किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
आपको बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हाल ही में छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हुए थे। इस दौरान मंत्री शाह ने 7 राज्यों के अफसरों के साथ बैठक की। जिसमें नक्सलियों के खात्म का रणनीति बनाई। जिसके बाद अब नक्सली बौखला गए हैं।
वहीं दूसरी ओर कई नक्सली लाल आतंक को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं। इससे पहले 29 अगस्त को नारायणपुर कांकेर सीमा पर अबुझमाड़ के इलाक़े जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें जवानों को बड़ी सफलता मिली थी।