2 कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

सुकमा। सुकमा के केरलापाल थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो नक्सलियों को टिफिन बम और विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। 26 अक्टूबर को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति सामसेट्टी जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध वस्तुओं के साथ घूम रहे हैं। इस पर थाना केरलापाल से जिला बल, डीआरजी DRG और बस्तर फाइटर की संयुक्त पार्टी ने घेराबंदी कर दो को पकड़ा।

पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ करने पर अपना नाम कवासी हिड़मा मिलिशिया सदस्य एवं रेंज कमेटी अध्यक्ष, वंजाम देवा, मिलिशिया सदस्य एवं रेंज कमेटी उपाध्यक्ष जो बगड़ेगुड़ा गांव के निवासी होना तथा नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से 3 किलोग्राम वजनी 1 टिफिन बम, 3 बैटरी, 2 डेटोनेटर और 1 बंडल बिजली वायर बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि इनका उद्देश्य सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाना था। इस आधार पर उनके खिलाफ केरलापाल थाने में मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई। पुलिस के मुताबिक कंगालतोंग के जंगलों में माओवादियों की सूचना पर DRG और CRPF की संयुक्त टीम को सर्चिंग अभियान के लिये इलाके में रवाना किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *