रायपुर। मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले अब आरोपी को अपने साथ रिमांड पर ले जाने की तैयारी पूरी कर ली है। यह मामला अब नए मोड़ पर पहुंच गया है क्योंकि आरोपी को पहले नोटिस देकर 14 नवम्बर को मुंबई बांद्रा पुलिस स्टेशन तालाब किया गया था लेकिन इसके पहले ही 12 तारीख को आरोपी को हिरासत में लेकर उसे कोर्ट में पेश किया गया है। बता दें आरोपी का नाम फैजान खान है और वह पेशे से वकील है। आरोपी फैजान ने शाहरुख के सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को फोन कर धमकी दी थी। साथ ही 50 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी थी। पिछले हफ्ते बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस धमकी भरे कॉल की शिकायत दर्ज कराई गई थी।
कमिश्नर को लिखी चिट्ठी
फैजान खान ने पहले दावा किया था कि 14 नवंबर को मुंबई जाकर अपना बयान कराएँगे लेकिन, बाद में कहा कि मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं। फैजान ने इस वजह से मुंबई पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर वीडियो कॉल के माध्यम से अपना बयान दर्ज करने की अनुमति मांगी थी। हालांकि, मुंबई पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। बताया जा रहा है अब मुंबई पुलिस ने गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पहले हुई थी पूछताछ
बांद्रा पुलिस स्टेशन को पिछले हफ्ते शाहरुख खान को धमकी मिलने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रायपुर आकर फैजान को कस्टडी में लेकर पूछताछ की थी। करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद आगे 14 नवम्बर को मुंबई पेश होने नोटिस देने की भी पुष्टि की थी। मामले में आरोपी वकील फैजान खान ने पुलिस पूछताछ में एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसका और शाहरुख का 30 साल पुराना विवाद है। फैजान ने दावा किया कि उसने 1994 में आई फिल्म ‘अंजाम’ के एक सीन पर शाहरुख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें शाहरुख पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था। फैजान ने दावा किया था कि किसी ने मुझे इस मामले में फंसाने की कोशिश की है।